Wednesday, 4 July 2018

बिहार बोर्ड परीक्षा 2019: इंटर, मैट्रिक का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इसी माह से


बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 जुलाई से शुरू होगा। 20 जुलाई तक बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीईओ के साथ ही सभी हाईस्कूल प्रभारियों को गाइडलाइन जारी किया है। अब उम्र में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए डीईओ कमेटी बनाकर जांच करेंगे।



रजिस्ट्रेशन के लिए बोर्ड स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूलों में गुरुवार से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा। छात्र की जन्मतिथि के साथ ही निवास स्थान के बारे में भी जांच की जाएगी। नियमित कोटि के छात्र-छात्राओं को 220 रुपये शुल्क लगेगा। वहीं स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 320 रुपये लगेंगे। विलम्ब शुल्क दोनों ही कोटि के परीक्षार्थियों को 100 रुपये लगेंगे। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 21 से 28 जुलाई के बीच समिति की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment