Monday 9 July 2018

बीएसएफ में कांस्टेबल के 207 पदों पर बंपर भर्तियां ... पढ़े पूरी खबर

सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) ने  कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां  निकाली हैं। कुल 207 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। ये सभी पद टेक्निकल (ग्रुप-सी) कैटेगरी  के हैं। दसवीं पास और आईटीआई कर चुके युवा उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा। डाक से आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2018 तक निर्धारित है।
Image subject to Copyright 

कांस्टेबल (टेक्निकल), कुल पद: 207 (अनारक्षित :143) 

(रिक्तियों के अनुसार पदों का विवरण)
  • वाहन मैकेनिक, पद: 50 (अनारक्षित-37)


  • आॅटो इलेक्ट्रिशियन, पद: 17 (अनारक्षित- 07)
  • वेल्डर, पद: 19  (अनारक्षित-16)
  • यूफाॅल्स्टर, पद: 22 (अनारक्षित- 17)
  • टर्नर, पद: 14 (अनारक्षित- 09)
  • कारपेंटर, पद:  20 (अनारक्षित- 13)
  • स्टोर कीपर, पद:  14 (अनारक्षित-  08)
  • पेंटर, पद:  18 (अनारक्षित- 09)
  • वल्कनाइज या ऑपरेटर टायर रिपेयर प्लांट, पद: 07 (अनारक्षित- 05)
  • फिटर, पद: 11 (अनारक्षित- 09)
  • ब्लैक स्मिथ या टिन स्मिथ, पद: 15 (अनारक्षित-13 )


  •  योग्यता (उपरोक्त सभी पदों के लिए)
    👉मान्यता प्राप्त बोर्ड/स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास हो।
    👉इसके साथ ही पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई या 3 वर्ष का कार्यानुभव हो ।


    आवेदन शुल्क 
    👉100 रुपये ।
    👉आवेदन शुल्क का भुगतान Indian Postal Order (IPO) अथवा Dimand Draft (DD) के द्वारा करना होगा।
    👉IPO/DD जिस रीजन या हेडक्वार्टर के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके आईजी/कमांडेंट के पक्ष में संबंधित बैंक शाखा में देय होना चाहिए।
    👉 एससी/एसटी वर्ग और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छुट प्राप्त होगी। 

     आवेदन की प्रक्रिया 
    👉वेबसाइट (www.bsf.nic.in) के मुख्य पृष्ठ (Home Page) पर जाएं।  फिर बाईं ओर मौजूद ' Requirement ' लिंक पर क्लिक करें। 

    👉फिर क्रम संख्या 65 पर दिए गए  लिंक BSF L/No A.3/Pers-Rectt/2018/5867 पर क्लिक करें।  ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

    👉विज्ञापन के साथ आवेदन पत्र का प्रारुप भी दिया गया है। उसे   A4 साईज पेपर  पर प्रिन्ट आउट निकाल लें।

    👉अब आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। फिर निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट  साईज की फोटोग्राफ चिपकाएं।

    👉आवेदन पत्र के साथ एडमिट कार्ड भी अटैच है। उस पर भी अपना फोटोग्राफ चिपकाएं और उसे साफ-साफ भरें। 

    👉इसके बाद पूर्ण रुप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति और डीडी/आईपीओ के संलग्न कर निर्धारित पते पर भेज दें। 

    👉जिस लिफाफे में आवेदन पत्र को भेजें, उसके ऊपर ' APPLICATION FOR THE POST OF CONSTABLE (TECHNICAL) IN BSF FOR MOTER TRANSPORT WORKSHOP CADRE-2018-19 ' जरुर लिखें।

     महत्वपूर्ण तिथि  

    • डाक से आवेदन पत्र स्वीकार करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई, 2018 तक है ।
    आवेदन करने के यहाँ क्लिक करें 

    👍👍👍इस तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आए और 📧News letter वाले 📝 Box में अपना email डाल कर 🔔सब्सक्राइब करें। ।।
    🤞🤞🤞🤞🤞

    No comments:

    Post a Comment